मोबाइल से पैसे कैसे कमाए || 7 आसान तरीका मोबाइल से पैसे कमाने का 2022 में

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए: जैसे जैसे उम्र बढ़ती है वैसे आपके ऊपर जिम्मेदारी भी बढ़ने लगती है, ऐसे में अगर आपके पास कोई Job या Business नही है तो अभी के समय में रहना बहुत मुस्किल हो गया है। 

आज के समय में ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाए के बहुत तरीके है जिससे आप आसानी से महीने के ₹20,000 से ₹1लाख या उससे ज्यादा कमा सकते है। 

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए शरुआत में आपको किसी प्रकार की Skill की आवश्यकता नहीं होती लेकिन जैसे जैसे आप आगे बढ़ेंगे वैसे वैसे आपको थोड़ा बहुत सीखना भी पड़ेगा। 

आप अपनी मोबाइल से ऑनलाइन कमाई की सरुआत केवल ₹500 के साथ कर सकते है। मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ महत्व की चीजे होनी चाहिए।

  • एक अच्छा 3GB RAM वाला मोबाइल फोन => ऑनलाइन काम करने के लिए
  • एक किसी भी बैंक में Saving account => कमाए हुए पैसे Withdrawal के लिए
  • Internet Connection 3G/4G या Wifi
  • कोई भी Government Verify ID Proof

अगर ऊपर वाली सभी चीज आपके पास उपलब्ध है तो आप आज से ही मोबाइल से पैसे कमाने की शरुआत कर सकते है। 

मोबाइल से पैसे कमाने के ऐसे बहुत सारे तरीके है जिससे आप बड़ी आसानी से अपने घर से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

हम यहां आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। 

  1. मोबाइल से Affiliate marketing करके पैसे कमाए
  2. Instagram page बनाकर मोबाइल से पैसे कमाए
  3. Trading करके पैसे कमाए
  4. Contain writer & Contain Creater बनके पैसे कमाए
  5. e-books बनाके पैसा कमाए
  6. मोबाइल से Second-hand सामान बेचकर 
  7. Meesho Reseller से पैसा कमाए

हमने यहां आपको मोबाइल से पैसे कमाने के कुछ Idea/तरीके दिए है आपको उसमे जो अच्छा लगे उसके साथ शरुआत कर सकते है। 

1. मोबाइल से Affiliate marketing करके पैसे कमाए

किसी व्यक्ति या कोई कंपनी की कोई Product या फिर कोई service आप दूसरे को बेचते है तो आपको Product या Service के आधार पर Comission मिलेगा उसको Affiliate marketing कहते है। 

यहां चिंता मत करे की Comission बहुत कम मिलेगा या Earning कम होगी! आप ऑनलाइन में पूरी दुनिया भर में Affiliate marketing कर सकते है। 

Affiliate marketing में क्या क्या Sell कर सकते है। 

  • Health Insurance
  • Car Insurance
  • Mobile, Laptop etc.. Any electronic Gadget
  • Books
  • Website/App subscription
  • Home Decoration Material
  • Web hosting and Domain

इसके अलावा बहुत सारी प्रोडक्ट है जिसके साथ आप affiliate marketing कर सकते है।  ऊपर दी गई कुछ प्रोडक्ट है जिसके साथ आप Affiliate marketing करके मोबाइल की मदद से पैसे कमा सकते है।

Affiliate marketing कैसे करे?

बहुत सारी ऐसी वेबसाइट और कंपनी है जिसके साथ आप Affiliate marketing कर सकते है जैसे की:- Amazon, Flipkart, Hostinger, BlueHost, Policybazaar, Lic etc…

आपको यह सभी वेबसाइट पर Affiliate Program को Join करना होगा। Affiliate program join करने के बाद आपको जिस product को Sell करना है उसका Link या Banner ad {अगर आपके पास वेबसाइट है तो} Create करके उसको प्रमोट करके आप Sell कर सकते है। यहां आपको Link की मदद से कोई Buy करता है तो उसका commission मिल जायेगा। 

2. Instagram Page बनाकर पैसे कैसे कमाए

आज के समय में सभी लोग Instagram का Use कर रहे है। इसीलिए मोबाइल से Instagram Page की मदद से पैसे कमाए सकते है।  

यहां कुछ विषय (Topic) दिए है जिसके ऊपर आप Instagram Page बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते है। 

  • News { सेलिब्रिटी न्यूज, इंटरनेशनल न्यूज)
  • Share Market (शेयर का एनालिसिस, शेयर की न्यूज)
  • Motivation 
  • Quotes
  • Meme
  • Health tips
  • Marketing Tips

अगर आपको कोई विशेष Topic पर Knowledge है तो उसका Page भी बना सकते है जैसे की:– Drawing, Carpenter, Political etc…

Instagram Page बनाने के बाद आप Regular Post डालनी होगी और धीरे धीरे आपके Follower बढ़ने लगेंगे। 

जब आपके अच्छे-खासे Follower हो जाए उसके बाद आपको Promotion Offer और Paid Ads मिलने लगेंगी जिससे आप अच्छा पैसा चार्ज कर सकते है।

वैसे देखा जाए तो Instagram Page बनाकर पैसे कमाए बहुत आसान है लेकिन आपको इसमें Regular रहना पड़ेगा और अपनी Audiance के Intrest के मुताबिक post करना पड़ेगा। 

3. Trading करके पैसा कैसे कमाए

मोबाइल से Trading करके पैसा कमाए यह तरीका आज कल बहुत प्रचलित है, हम यह तरीके को भी अच्छे से समझते है।

Trading से आप इतना पैसा कमा सकते है जितना आप सोच भी नही सकते, आपको बतादे की दुनिया के तीसरे अमीर आदमी Warren Buffett भी Trading करके बने है। 

देखिए दोस्तो, Trading करके पैसा कमाने की लिए आपको Investment की जरूरत पड़ेगी यह तरीके से Free में पैसा नही कमाया जा सकता। 

यहां Trading से मतलब है Share market में Trading करना, यह तरीके में आपको experience के साथ discipline और Learning की भी आवस्यकता होगी। Trading करने के लिए आपके पास एक Demate account की आवश्यकता होगी। 

Trading से पैसा कमाने का तरीका

आप यहां दो तरीके से पैसे कमा सकते है।

  • Full Time Trader बनके
  • Part Time Trader बनके

आप किसी भी तरीके से ट्रेडिंग कर सकते है लेकिन आपको शेयर का Fundamental Analysis और Technical Analysis आना जरूरी है। आपके पास अगर कोई Job या Business है तो उसके साथ साथ आप ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते है। 

Trading के सरूआती दिन में आप daily ₹200 से ₹500 कमा सकते है जैसे जैसे आपका Capital बढ़ेगा वैसे वैसे आपको Earning भी बढ़ेगी। 

4. Content Writer & Content Creator बनके पैसा कैसे कमाए

अगर आपकी लिखने की Skill अच्छी है और आप सरल भाषा में अच्छा लिखना जानते है तो आप Contain writer बनके अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते है। 

आप इसमें दो तरीके से काम कर सकते है, पहला किसी News catagory में और दूसरा आप जिस विषय में Expert है।

आज कल बहुत सारी ऐसी News वेबसाइट है जिसके साथ आप Join करके अच्छा Article लिखकर पैसे कमा सकते है। 

अगर आपके पास कोई Skill है जिसपर आप बेहतरीन contain लिख सकते है तो आप Fiverr जैसी freelancer पर अपने Skill के हिसाब से काम खोज सकते है। 

कई ऐसे लोग है जिनको YouTube Videos के लिए Contain और Website के लिए बेहतरीन Contain चाहिए होता है आप उसके साथ जुड़कर भी पैसा कमा सकते है। 

5. E-Books से पैसे कैसे कमाए

आज के समय में काफी लोग Books की जगह पर E-books पहना ज्यादा पसंद करते है। आपको E-books से पैसा कमाने के लिए मोबाइल से e-book कैसे बनाए वह सीखना होगा। आपको यहां कुछ Topic दिए है जिनके ऊपर आप E-books बनाके अच्छा पैसा कमा सकते है। 

  • Maths Topic
  • Science Topic
  • Story
  • Motivation
  • Marketing Strategy
  • Business guide
  • Cooking etc…

अगर आपके पास किसी अन्य विषय का अच्छा ज्ञान है तो आप उसके ऊपर भी E-books लिखके पैसे कमा सकते है। आप अपनी बनाई हुई E-book को कई तरह से Sell कर सकते है।

Instamojo, Amazon Kindle जैसी Online E-books Sell करने वाली वेबसाइट में अपनी E-book Publish करके Sell कर सकते है। 

अगर आपके पास कोई वेबसाइट, YouTube Channel या कोई Social media पर Audiance है तो वहां आप बड़ी आसानी से अपनी E-books की Sell बढ़ा सकते है। 

6. मोबाइल से Second -hand सामान बेचकर

घर बैठे बैठे मोबाइल से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका Second-hand समान बेचना है।  दोस्तो कई सारे ऐसे लोग होते है तो नया सामान नहीं ले सकते ओर आपके पास second-hand समान पड़ा हुआ है तो आप ऐसे लोगो को समान बेचकर पैसे कमा सकते है। 

Online ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जहा आप Resister करके अपना सामान बेच सकते है जैसे की OLX, Facebook, Quikr, ebay आदि…

अगर आपके समान की Condition अच्छी रहती है तो आपको बहुत अच्छा दाम मिल सकता है।  आप यहां अपना पुराना सामान जैसे की Mobile, Bycycle, Gym equipment, appliances, Home Furniture.

आप आपके अड़ोस पड़ोस और रिश्तेदारों से पुराना सामान को ऐकट्ठा करे और ऊपर बताई हुई वेबसाइट पर List करे आपका समान Sell हो जाएगा। 

यह काम में आप चाहे तो अपनी brad value भी बना सकते है, इसके लिए आप अपनी कोई Mobile apps या Website बनवाई ओर सारा पुराना सामान वहां बेच सकते है। 

आपके समान की Quality अच्छी होगी और आपका दाम (Prise) सामान्य होगा तो आप यहां से बहुत ही अच्छी कमाई घर बैठे बैठे कर सकते है। 

7. Meesho Reseller से पैसा कमाए

अगर कोई House Wife, Student या कोई भी जो घर बैठे मोबाइल से ही आसानी से पैसा कमाना चाहते है उनके लिए यह तरीका सबसे फायदेमंद है। 

Meesho App से Online खरीदी की जाती है लेकिन आप इनके Reseller Program से जुड़कर पैसा भी कमा सकते है। Meesho Reseller से सामान बेचना बहुत आसान होता है।  

यहां आप Meesho Fancy Sarees, Meesho Women Clothes, Meesho Beauty Products , Home & Kitchen , Meesho Top Product ऐसी कई सारी Product को Sell कर सकते है। 

Meesho app में काफी सारी ऐसी सुविधा भी दी जाती है जिससे आप अपनी Sell को बहुत अच्छे Level पर बढ़ा सकते है। 

Meesho app में सारा सामान Direct manufacturers से लिया जाता है जिसके कारण यहां Prise कम होती है इसीलिए आपको सामान बेचना काफी आसान हो जाता है। Meesho से आप शरुआत में ₹150 Daily से लेकर आप ₹1000 daily या उससे ज्यादा आसानी से कमा सकते है। 

Tips: Meesho app के उन Product को Sell करना चाहिए जो हाल-फिलहर मे Tranding मे चल रहे है या होने वाले है। ऐसे Product को बेचना काफी आसान होता है। 

Conclusion:

दोस्तों, यहां हमने मोबाईल से पैसे कैसे कमाए की सात (7) तरीके बताए है इनमे से अगर आप किसी एक को पसंद करके अच्छे से Work करेंगे तो आपको धीरे धीरे पैसे आने लगेंगे। 

Mobile से घर बैठे बैठे पैसे कमाने के लिए आपको उस काममे वक्त देना होगा और धैर्य रखना पड़ेगा, क्युकी यह सभी तरीके अपने आप में एक Business Model है जिसने आपको आपका Business Grow करना पड़ेगा। 

May You Like:
6 आसान काम करके घर बैठे लाखो कमाओ हर महीने
Stories: बिना OTP GF का Chat पढ़े

Leave a Reply