नहीं मिली राज कुंद्रा को जमानत यह हुआ अदालत में !

जैसा की आपको पता है की Bollywood Actor Raj Kundra को Pornography के मामले में गिरफ्तार कर लिए था। जिसके बाद में इस हफ्ते के Starting में Bombay High Court में अग्रिम जमानत के लिए याचिका जाहिर की थी।

जिसके बाद गुरूवार 26 नवंबर को हाई कोर्ट ने राज कुंद्रा की जमानत की याचिका को खारिज कर दिए गया है और उनकी सुनवाई को आगे खिसका दिया है।

नहीं मिली राज कुंद्रा को जमानत
नहीं मिली राज कुंद्रा को जमानत

मुंबई पुलिस की Cyber Cell ने राज कुंद्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, महिलाओं  अश्लील  (रोकथाम) अधिनियम, और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत यौन वीडियो वितरित प्रसारित करने के लिए मामला दर्ज किया।

राज कुंद्रा को 19 जुलाई को मुंबई पुलिस के द्वारा एक 18+ Hotshots App पर अश्लील वीडियो बनाने और वितरित करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद अब उनकी याचिका हाई कोर्ट की तरफ से ख़ारिज कर दिए गयी है।

पहले राज कुंद्रा ने सत्र अदालत में याचिका ज़ाहिर की थी लेकिन वह उनकी सुनवाई नहीं की गयी थी जिसके बाद उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका ज़ाहिर की और गुरुवार को सुनवाई में उनकी Bell Application को Reject कर दिया गया है। उनका कहना था की मुझको फसाया जा रहा है लेकिन तमाम सबूते के कारण उनको जमानत नहीं दी गयी।

तो ऐसी ही रोचक और ब्रेकिंग न्यूज़ जानने के लिए Dotricky को Follow कीजिये।

Leave a Reply