भारतीय वायु सेना ने बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत सहित एक सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना दी। विमान में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सवार थे। दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। सुलूर में सेना के शिविर से एमआई-सीरीज के हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के तुरंत बाद नीलगिरी में आपदा आई। विमान में सवार 14 लोगों में से पांच की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
उनके शरीर का 70 से 80 फीसदी हिस्सा जल चुका है। नीलगिरी के पुलिस अधीक्षक आशीष रावत ने बताया कि IAF Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर में सवार चार लोगों को अब तक बचा लिया गया है। हालांकि उन्हें काफी चोटें आई हैं। बचाव अभियान की पुष्टि के अनुसार चारों लोगों को ऊटी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डॉक्टर्स ने बिपिन रावत जी को बचने की पूरी कोसिस की लेकिन बड़े दुःख के साथ कहना पद रहा है की हमारे जाबाज़ सिपाही बिपिन रावत अब हमारे बिच में नहीं रहे है।
इसी के साथ एक और शोक की खबर ये है की बिपिन रावत के निधन होने के साथ ही उनकी पत्नी का भी स्वर्गवास हो गया है जो की पूरे देश के लिए एक शोक की खबर है।
देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी ने भी ट्वीट करके अपना दुःख व्यक्त किया है।