आज हम Cryptocurrency Ban को लेकर चल रही खबरों के बारें में बात करेंगे, क्या सच में ही होगा Cryptocurrency इंडिया में Ban होगी Or सिर्फ एक अफवाह मात्र है | तो आज Article में हम आपको यही बताएंगे कि क्या Cryptocurrency Ban होगा या फिर इसको लेकर सरकार कुछ बड़ा निर्णय लेने वाली है सरकार द्वारा लिए जाने वाले निर्णय को हम आपको स्पष्ट शब्दों में नीचे बताएंगे |
सूत्रों और बहुत सी News Channel के माध्यम से यह जानकारी मिल रही है कि केंद्र सरकार कभी भी भारत में Cryptocurrency पर पूर्णता है Ban नहीं लगा सकती क्योंकि बहुत से बड़े-बड़े Investors ने इस पर Invest कर रखा है और काफी लोग अभी ट्रेडिंग कर रहे हैं इससे भारत सरकार को काफी आर्थिक नुकसान देखने को मिल सकता है।
Cryptocurrency Ban को लेकर केंद्र सरकार आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में एक नया बिल लाने की तैयारी कर रही है। लोकसभा की Website में दिखाई गई न्यूज़ के अनुसार भारत में कुछ या फिर सभी निजी Cryptocurrency को Ban किया जा सकता है हालांकि Expert का मानना यह है कि Cryptocurrency पर blanket ban नहीं होगा।
इसलिए अभी तक यह पूर्णत है स्पष्ट नहीं है कि क्या Cryptocurrency Ban होगा या नहीं यह तो हमको शीतकालीन सत्र के बाद में ही देखने को मिलेगा शीतकालीन सत्र के बाद आपको पता चलेगा क्या सच में Cryptocurrency भारत में Ban होगी या नहीं।
जब तक कोई Official News नहीं आ जाती है आप किसी अन्य न्यूज़ पर विश्वास ना करें और न्यूज़ और एंटरटेनमेंट से जुड़ी पोस्ट देखने के लिए हमारी वेबसाइट को गूगल न्यूज़ पर फॉलो कीजिए धन्यवाद।