साल 2012 में एक Bitcoin की शुरुआत हुई थी | इसमें 10 दिसंबर 2012 को 616 Bitcoin आए थे | उस समय Bitcoin की वैल्यू लगभग 13.30 डॉलर (लगभग 980 रुपये) थी | इस हिसाब से 616 Bitcoin की वैल्यू 8,195 डॉलर (लगभग 6 लाख रुपये) थी |
Cryptocurrency को लेकर काफी चर्चा हो रही है | इसको लेकर सरकार एक बिल भी लाने वाली है | इसमें काफी लोग इनवेस्ट भी कर रहे हैं | जिन्होंने शुरूआत में इसमें इनवेस्ट किया था वो काफी पैसे बना चुके हैं | ऐसी ही एक खबर फिर से आई है लगभग 9 साल से Bitcoin वॉलेट में रखे 6 लाख रुपये 216 करोड़ रुपये बन गए |
2012 इसके बाद अकाउंट से कोई भी Transaction नहीं किया गया | ये लगभग 9 साल तक ऐसे ही रहा | अभी हाल में ही इस अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांजैक्शन किया गया है | इस अकाउंट के सभी Bitcoin को दूसरे अकाउंट में भेजने के बाद इस बात का पता चला कि इसमें 358,655 परसेंट का प्रॉफिट हुआ था |
अभी की Bitcoin Value के हिसाब से ये अमाउंट 29.40 मिलियन डॉलर (लगभग 216 करोड़ रुपये)हो गया है | ये ग्रोथ ने इस क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट को एक व्हेल बना दिया | व्हेल अकाउंट उनको कहा जाता है जिसमें काफी Bitcoin होते हैं और ये क्रिप्टोकरेंसी मार्केट को इन्फ्लुएंस कर सकते हैं ये Accounts Popular होते हैं | इस वजह से इन अकाउंट्स पर नजर रखकर इस हाइली वोलेटाइल मार्केट पर नजर रखी जाती है | ये पहली बार नहीं है कि काफी समय के बाद अकाउंट ओपन हुआ हो और इतना बड़ा Transiction किया हो |
इस साल जुलाई में एक Whale Alert नाम के अकाउंट ने 791 bitcoins (वैल्यू लगभग 250 करोड़ रुपये)का ट्रांजैक्शन लगभग 9 साल बाद किया था |
भारत में Cryptocurrency पर संकट के बादल दिखाई दे रहे हैं | इसके लिए सरकार संसद में एक बिल लाने वाली है | मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिल के जरिए सरकार प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी को बैन कर सकती है | कई भारतीयों ने भी Bitcoin जैसी Cryptocurrency में इनवेस्ट कर रखा है | ऐसे में बड़ा सवाल अभी यही है कि अगर क्रिप्टोककरेंसी को बैन किया जाता है तो इन Investor’s का क्या होगा |
ऐसी ही सच्ची और ब्रेकिंग न्यूज़ जानने के लिए Dotricky को Follow कीजिये।
धन्यवाद !