Referral Code Meaning Kya Hota hai और Kaise Banaye?

क्या आप भी जानना चाहते हो Referral Code Meaning Kya Hota hai और Kaise Banaye? तो दोस्तों आज यह पोस्ट में हम सब कुछ जानेंगे।

तो आज हम यह post में सबकुछ पूरा Details में बात करेंगे और आपको एक एक करके समझाएंगे तो अभी केलिए चलिए सुरु करते है।

जब आप Whatsapp इस्तमाल करते है आपको बहुत बार ऐसा देखने को मिलता है जिसमे आपको बहुत सारे Link मिलता है और उनमे आपका कुछ दोस्तों Referral Code होता है जिसके वो आपके पास भेजते है।

और आज हम सबकुछ जानेंगे की Code बनाके आप कैसे फायदा उठा सकते हो और अगर आप सबकुछ जानना चाहते हो तो आपको यह Post को पूरा पढ़ना पड़ेगा।

Referral Code Kya Hota Hai और इसका Meaning क्या है?

दोस्तों चलिए अभी जानते है यह Referral Code क्या है और इसका मतलब क्या है तो चलिए बिना देरी किये आगे बढ़ते है और आपको समझते है इसका क्या meaning है।

और बहुत सारे Website पे यह Referral का Option रहता और कहा जाएतो यह Refer का मतलब एक है आप किसीको बताना वही Website और App के बारे में।

तो दोस्तों बहुत सारे Website में यह Referral का System रहता और यही पे अपने हर एक User के लिए एक एक Referral Code बनाते है और यह एक Code सब का अलग अलग होता है।

Referral Code Kaise Banaye

और दोस्तों यह Referral Code वो Code है जिसके मदद से आपको पता चलेगा की आपने कितना Referral किया है और यह Code बहुत जरुरी होता है हर एक Referral System केलिए।

अगर सीधे कहा जाए तो Referral Code meaning है “संप्रेषण संहिता” यह एक Code एक अंक हो सकता है या फिर कुछ Latter हो सकता जिसके मदद से आपका Referral को Track किया जाता है।

Referral Code क्यों बनाया जाता है?

अभी के Time पे कोई भी Company अगर नया नया अत है वो चाहते है की उनका Company का नाम बहुत लोगों के पास पहुंचे और सब उनका Product को इस्तमाल करे।

और Company खुदका Sale और Service को बढ़ने के लिए वो सब यह Referral System को चलते है जिसके मदद से उनके Company को ज्यादाद लोग जानते है और ज्यादा Product और Service को Sale भी करते है।

और दोस्तों सिर्फ इसी कारण केलिए नया और पुराना Company सारे यह Referral System को चलते है तो अभी चलिए जानते है की यह Referral Code से Company और User को क्या फायदा मिलता है।

Referral System का क्या फायदा है?

अभी चलिए हम बात करते है यह referral system क्या फायदा है तो चलिए हम जानते सब कुछ तो सब से पहले यह referral System का सुबिधा Company का द्वारा दिया जाता है तो चलिए बात करते है की इसमें Company का क्या फायदा है।

Company का यह Referral System से बहुत फायदा होता है जैसे की Company का नाम बहुत लोगो के पास पहुंचता है और उनका सारे Product और Services ज्यादा Sale होता है।

और यह Users का भी बहुत फायदा होता है जैसे Company हो सकता उनको पैसे दे सकता है नहीं तो जो भी Company का Product और Service होता है वही Provide किया जाता है।

Referral Code Kaise Banaye?

दोस्तों अभी चलिए जानते है आप कैसे अपने लिए Referral Code बनाएंगे तो चलिए दोस्तों में आपको सही से एक एक करके सबकुछ समझाता हूँ।

जब आप कोई भी Website और Application में आपने Account बनाते हो वही पे आपके लिए Referral Code होता है और किसी किसी में नहीं होता है आपको उसे Active करना पड़ता है।

Referral Code Kya Hota hai

दोस्तों में आप सबको एक Example के जरिये से अभी बताऊंगा तो चलिए आगे बढ़ते है। दोस्तों में आज आप सबको एक Captcha Typing Company के बारे में बताके Example दूंगा।

यहाँ पे हम बात करेंगे Captcha Typers एक Company है जो की Captcha Job दिलाता है और इसमें आप Free में काम करके Paise निकल सकते हो।

अभी दोस्तों यहाँ पे आप लोग Account जब बनालेंगे आपको कुछ ऐसे दिखेगा जैसे की निचे Photo में दिया गया है। तो अभी चलिए में आपको बताता हु यहाँ आप कैसे अपने लिए Referral Code बनाएंगे ?

Captcha Typers में Affiliate Code Kaise Banaye?

दोस्तों सबसे पहले में आपको Step बता देता हु उसके बाद में आपको एक एक करके सारे Steps समझा दूंगा।

  1. Account में Login होजाओ।
  2. Menu में Referral को Choose करो।
  3. अभी Affiliate के ऊपर Click करो।

अभी चलिए दोस्तों एक एक करके सारे Step को सही से समझते है।

Step-1 Account में Login होजाओ।

अगर आप अपना Referral Code बनाना चाहते हो सबसे पहले आपको अपने Account के अंदर Login हो जाना है उसके बाद आप क्या करेंगे अगले Step में जानेंगे।

Step-2 Menu में Referral को Choose करो।

अभी दोस्तों आपको menu के अंदर एक option मिलेगा Referral और Affiliate आपको उसपे click करना है जैसे की आप निचे दिया गया Image को देख सकते हो।

Referral Code Kaise Banaye

उसके बाद आपको आखिरी Step में जाना है और वही पे आपको मिलेगा आपका Referral Code और जैसे आप जानते हो Referral Code meaning ठीक वैसे ही समझलो आप जब अपना Referral Code से किसी को join कराएंगे तो आपको बहुत अच्छा Commission मिलेगा।

Step-3 अभी Affiliate के ऊपर Click करो।

दोस्तों आपको अभी सीधे Click करना है Affiliate के ऊपर और वही आपको मिलेगा आपका Referral Code और आप ऐसे ही करके Referral Code बना सकते हो।

Referral Code Kaise Banaye

दोस्तों अभी चलिए जानते है कुछ ऐसे सवालों का जबाब जो की यह Referral Code के बारे में बहुत बार पूछा जाता है।

Q1 – Referral Code Meaning Kya Hota hai?

Referral Code meaning है “संप्रेषण संहिता” यह एक Code एक अंक हो सकता है या फिर कुछ Latter हो सकता जिसके मदद से आपका Referral को Track किया जाता है।

Q2 – Referral Code Kaise Banaye?

दोस्तों बहुत सारे Website और Application यह Referral System देते है और वही पे अगर आप अपने लिए Referral code बनाना चाहते आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा आपको सिर्फ Referral Option को जाना है आपको अपना Referral Code मिल जाएगा।

Q3 – Referral Code से किसीको फायदा है?

जब हम बात करे Referral Code के फायदा के बारे में तो में आपको बता दू इसमें दोनों का फायदा है यानि की Company और Users का।

Q4 – Referral Code से क्या हम कमाई कर सकते है?

जी हाँ दोस्तों आप Referral Code से बहुत अच्छा पैसे हर महीने कमा सकते हो लईकिन जिसका भी आप Referral Code इस्तमाल कर रहे हो जरा ध्यान से करना ताकि वो Company सही हो और आपके पैसे सही से आपको Payment करदे।

Conclusion:

दोस्तों आपको हमने सब कुछ बताया Referral Code kya hota hai और Referral Code Meaning क्या है और मुझे आसा है की आपको सबकुछ समझमे आया होगा।

अगर आपको कोई चीज समझमे नहीं आया तो निचे Comment करके बताये में आपको जरूर मदद करूंगी। और दोस्तों ऐसे Posts के लिए हर दिन हमारे Website को Visit कीजिये –> dotricky.in

May You Like:
Sandes App Kya Hai Or Kaise इस्तेमाल करे? Fast Download link

Leave a Reply