सलमान खान ने की फैंस से हाथ जोड़कर गुजारिश ! मत जलाओ पटाखे

सलमान खान ने एक वीडियो पोस्ट किया हैं, जिसमें फैंस थिएटर में उनकी मूवी देखते हुए पटाखे जला रहे थे | इसे देखने के बाद एक्टर ने फैंस से ऐसा ना करने की अपील की है |

सलमान खान ने की फैंस से हाथ जोड़कर गुजारिश

Antim: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की फिल्म अंतिम (Antim) को लेकर फैंस पहले से ही काफी उत्साहित थे | अब फिल्म रिलीज होने के बाद सलमान के फैंस इसे सुपरहिट बता रहे है |

इस बीच भाईजान ने एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस से खास अपील की है |  फैंस सिनेमाघरों में पटाखे जला रहे है |सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा हैं, मेरे सभी प्रशंसकों से अनुरोध है कि वे पटाखों को ऑडिटोरियम के अंदर न ले जाएं क्योंकि यह एक बहुत बड़ा आग का खतरा साबित हो सकता है जिससे आपकी और दूसरों की जान को भी खतरा हो सकता है |

थिएटर मालिकों से मेरा अनुरोध है कि पटाखों को सिनेमाघर के अंदर न ले जाने दें और सुरक्षा उन्हें प्रवेश बिंदु पर ऐसा करने से रोके |इस पोस्ट में आगे सलमान ने फैंस से कहा, हर तरह से फिल्म का आनंद लें लेकिन कृपया इससे बचें, मेरे सभी प्रशंसकों से मेरा अनुरोध है |

ऐसी ही सच्ची और ब्रेकिंग न्यूज़ जानने के लिए Dotricky को फॉलो कीजिये।

धन्यवाद !

Leave a Reply