Truecaller में आया धांसू अपडेट देख सभी रह गए दंग !

आज के हमारे इस टॉपिक में हम बात करने जा रहे हैं ट्रूकॉलर में आए एक नए अपडेट कि आज के समय में स्मार्टफोन का इस्तेमाल इतना ज्यादा बढ़ गया है हमारे हर काम को आसान बनाने के लिए ऐप (App) बनाए गए हैं जिनको हम सबसे ज्यादा Use करते हैं |

Truecaller किसी इंसान की आईडी को सर्च करने के लिए इस्तमाल किया जाता जिसमे हम पता कर सकते है कि जिस नंबर से call आया है वह इंसान कौन है |

जहां Truecaller ने हाल ही में एक नया Update जारी किया है जिससे वह अपना बेस्ट अपडेट मान रहे हैं truecaller version 12 अपडेट से ऐप पर यूजर्स के लिए कई सारे नए फीचर्स लांच किए गए हैं आइए इनके बारे में जानते हैं थोड़ा और विस्तार में:-

  1.  कॉल आने पर अब नाम के साथ आएगी वीडियो भी
  2.  कॉल रिकॉर्डिंग पिक्चर
  3.  यूजर्स को मिलेगी एक नया इंटरफेस जिसमें कॉल और एसएमएस के अलग तब मिलेंगे और यूजर इन दोनों को ऐप की होमस्क्रीन से आराम से एक्सेस कर सकता है
  4.  फोन के हिंदी फीचर वैसे फोन बोलकर बताएगा कि किसका फोन आया है|

ये सभी features आपको truecaller के इस नए update में देखने को मिलेंगे जिनकी आपको उम्मीद भी नहीं होगी।

ऐसी ही सच्ची और ब्रेकिंग न्यूज़ जानने के लिए Dotricky को फॉलो कीजिये।

धन्यवाद !

Leave a Reply